रांची. राजधानी रांची में कोरोनावायरस का हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी में नालियों की सफाई व कूड़ा उठाने डर से काफी कम सफाईकर्मी पहुंच रहे थे। इसे देखते हुए नगर निगम ने सभी कर्मचारियों को पीपीई किट उपलब्ध कराया। इसके बाद शुक्रवार को तीखी धूप में भी सभी सफाईकर्मियों ने पीपीई किट से लैस होकर हिंदपीढ़ी के नाला रोड सहित ग्वाला टोली रोड, निजाम नगर, सेंट्रल स्ट्रीट थर्ड स्ट्रीट में नालियों की सफाई की।

सफाई कर्मियों ने नालियों में लंबे समय से जमा कूड़ा को निकाला ताकि बरसात का पानी सड़कों पर नहीं बहे। तीखी धूप में सफाईकर्मियों के इस प्रयास की स्थानीय लोगों ने जमकर सराहना की। लोगों ने उनका स्वागत भी किया। वार्ड नंबर 23 की पार्षद साजदा खातून ने इसके लिए सफाईकर्मियों के साथ नगर निगम की टीम का आभार जताया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version