दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में गुरुवार को अब तक सबसे बड़ा उछाल देखने को मिला। इसके बाद दिल्ली कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक मामले वाले राज्यों के लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गई है। गुरुवार को महाराष्ट्र में 2598, दिल्ली में 1024 और तमिलनाडु में 827 कोरोना संक्रमण के मामलों की पुष्टि हुई। यहां आपको बता दें कि दिल्ली का ये आंकड़ा एक दिन पहले का है जिसे केजरीवाल सरकार अगले हेल्थ बुलेटिन के जरिए जारी करती है।

यदि राज्यों में कुल मामलों की बात करें तो अभी दिल्ली तीसरे नंबर पर है।
सबसे अधिक 59,546 केस महाराष्ट्र में आ चुके हैं। उसके बाद तमिलनाडु में 19,372 केस आ चुके हैं। तीसरे नंबर पर दिल्ली है। यहां अब तक 16,281 सामने आ चुके हैं।

जब आधी से ज्यादा दुनिया में कोरोना पैसार चुका था तब दिल्ली में कोरोना का पहला केस मिला था। दिल्ली में 02 मार्च को पहला कोरोना संक्रमित पाया गया था। जब पहला लॉकडाउन हुआ तो दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 35 हो गई थी। इसके बाद दिल्ली में धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण के मामलों उछाल आता चला गया। पहले लॉकडाउन की समाप्ती यानी 14 अप्रैल को दिल्ली में 1561 केस आ चुके थे।

तीसरे लॉकडाउन की समाप्ती में दिल्ली में कुल मरीज 9333 थे। अभी चौथा लॉकडाउन चल रहा है इसे समाप्त होने में अभी तीन दिन का समय बाकी है। 31 मई तक ये लॉकडाउन चलेगा औ दिल्ली में 28 मई तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 16,281 पहुंच चुकी है। मई के महीने में दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में सबसे अधिक तेजी देखी गई है। यहां हर दिन 500 या उससे ज्यादा मामले सामने आए हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version