आजाद सिपाही संवाददाता

नयी दिल्ली। लॉकडाउन 3.0 में मिली छूट के दूसरे ही दिन मंगलवाप को देश में कोरोना संक्रमण ने लोगों को डरा दिया है। इस खतरनाक संक्रमण ने 24 घंटे में सबसे अधिक मरीज और मौत का नया रिकॉर्ड कायम किया है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे में पूरे देश में 39 सौ नये मामले सामने आये, जबकि 195 लोगों ने कोरोना संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया। इसी के साथ देश में कोरोना के पुष्ट मामलों की संख्या बढ़कर 46 हजार को पार कर गयी है, जबकि अबतक 1568 लोगों की मौत हो चुकी है। राहत की बात यह है कि केस बढ़ने के साथ धीरे-धीरे रिकवरी रेट, यानी मरीजों के ठीक होने की दर भी बढ़ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 24 घंटे में 1020 लोग ठीक हुए हैं, जिससे ठीक होने वालों की संख्या 12 हजार 726 हो गयी है। अब रिकवरी रेट 27.41 फीसदी हो गया है।

मई के पांच दिनों में 14 हजार से ज्यादा केस

तारीख केस
05 मई3900
04 मई2900
03 मई2717
02 मई2567
01 मई2396

 

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version