बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ खतरनाक होता जा रहा है. मौसम विभाग ने इसे लेकर चेतावनी जारी की है. इसके पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तट से टकराने की संभवना है. इसके चलते दोनों राज्यों के साथ कुछ अन्य राज्यों में भी भारी बारिश होने की संभावना है. जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने दोनों राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है और मछुआरों को सोमवार से समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी है.
कोलकाता स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय निदेशक जीके दास का कहना है कि अम्फान के 20 मई की दोपहर से शाम के बीच सागर द्वीप के पास टकराने की आशंका है.
इसकी वजह से उत्तर और दक्षिण 24 परगना, कोलकाता, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर के तटीय इलाकों में मंगलवार से हल्की से भारी बारिश की उम्मीद है. उसके बाद 20 मई को इन जिलों के ज्यादातर स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में मंगलवार दोपहर से 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी जोकि अगले दिन सुबह तक 85 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच जाएंगी.
चक्रवादी तूफान अम्फान के प्रकोप को देखते हुए जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, भद्रक और बालासोर पर करीबी नजर रखी जा रही है. निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने का फैसला स्थिति की समीक्षा के बाद लिया जाएगा.