आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने विधानसभाध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो से बाबूलाल मरांडी को बिना देर किये नेता प्रतिपक्ष घोषित करने की मांग की है। चुनाव आयोग के निर्णय के आलोक में उन्होंने यह मांग की है। उन्होंने कहा कि झाविमो के भाजपा में विलय को चुनाव आयोग से स्वीकृति मिलने के बाद ही यह स्पष्ट हो चुका था पर कांग्रेस पार्टी को देश की संवैधानिक संस्थाओं को अपमानित करने की आदत हो गयी है।
मामले को कांग्रेस ने विवादास्पद बनाने की कोशिश की
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तथाकथित गुट दिखाकर मामले को विवादित बनाने की कोशिश की। पर अपने दूसरे फैसले से चुनाव आयोग ने लोकतांत्रिक मूल्यों और परंपराओं पर हमले का करारा जवाब दिया है। भाजपा ने आरंभ से ही विधानसभाध्यक्ष के आसन को निष्पक्ष रखने का आग्रह किया है। बाबूलाल मरांडी भाजपा विधायक दल के नेता हैं और इसकी विधिवत सूचना विधानसभाध्यक्ष को पार्टी ने दे दी है। अब यदि बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष बनाये जाने की अधिसूचना जारी नहीं की गयी तो भाजपा आंदोलन करने को बाध्य होगी।
बाबूलाल मरांडी को बिना देर किये नेता प्रतिपक्ष घोषित करें विधानसभाध्यक्ष : दीपक प्रकाश
Previous Articleसीएम योगी सख्त: अब पैदल और अवैध गांड़ियों से नहीं आएंगे मजदूर
Related Posts
Add A Comment