सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को जिला मुख्यालय पहुंचा जहां उपायुक्त से मुलाकात कर अपनी समस्याओं की जानकारी दी. इस संबंध में चैम्बर अध्यक्ष अशोक भालोटिया ने बताया कि कारोबारियों को लॉक डाउन की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि शहरी और अर्बन क्षेत्र के कारोबारियों में कुछ संशय की स्थिति थी इसको लेकर उपायुक्त से मुलाकात किया गया. वहीं चैंबर अध्यक्ष ने सरकार के लॉकडाउन के फैसले की सराहना की. साथ ही उन्होंने कहा कि लॉकडाउन एक की तुलना में लॉक डाउन 4 में काफी रियायतें दी गई है. साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में इसमें काफी संभावनाएं हो सकती है. चेंबर अध्यक्ष ने बताया कि चूंकि आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया में कई व्यवसायियों के उद्योग धंधे संचालित होते हैं, जिन्हें चेक नाकों पर आवागमन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस पर उन्होंने बताया कि उपायुक्त ने कंपनी के लेटर हेड पर लिख कर दिए जाने पर किसी तरह की रोक-टोक नहीं किए जाने का भरोसा दिए जाने की बात कही गई. वहीं चेंबर अध्यक्ष ने बताया कि कपड़ा व्यवसायियों के संबंध में कुछ कारोबारियों को संशय था, लेकिन लॉक डाउन के नियमों में इसका कोई जिक्र नहीं किया गया है, इसलिए शहरी क्षेत्र के कपड़ा कारोबारी पूर्व की तरह अपनी दुकानों को बंद रखेंगे. वैसे इस दौरान गोदामों को खोलने का आदेश दिया गया है. आपको बता दें कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कपड़ा कारोबारियों के लिए राज्य सरकार से रियायत दिए की मांग की थी, लेकिन जिला प्रशासन ने कपड़ा कारोबारियों के लिए कोई रियायत देने की घोषणा नहीं की है. वैसे आज के मुलाकात के संबंध में चेंबर अध्यक्ष ने बताया कि उन्हें यह भी जानना था कि क्या लॉक डाउन 4 में टाटा मोटर्स के लिए कोई रियायत दी गई है. लेकिन उपायुक्त से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि टाटा मोटर्स को खोलने संबंधी कोई आदेश जिला प्रशासन द्वारा नहीं दिया गया है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version