आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। कोरोना संकट के समय में राज्य की आर्थिक स्थिति को सुधारने और राज्य को गरीबी की गोद से निकालने का मंत्र जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय विधायक सरयू राय ने दिया है। सरयू राय ने शुक्रवार को ट्विट कर कहा है कि झारखंड का 45,000 करोड़ से अधिक का बकाया केंद्र की कोयला कंपनियों पर है। कोरोना संकट की इस घड़ी में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इस राशि की मांग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करनी चाहिए। यही नहीं लौह अयस्क के अवैध खनन का जुर्माना करीब 5,000 करोड़ भी खनन कंपनियों से कड़ाई से वसूला जाना चाहिए। श्री राय ने कहा कि यदि सरकार का वित्त प्रबंधन सही हो जाये और राज्य की वित्तीय, राजनीतिक और प्रशासनिक व्यवस्था की पेंदी में सरकार दर सरकार किया जाता रहा छेद बंद कर दिया जाये तो झारखंड की कोख में अमीरी और गोद में गरीबी के विरोधाभासी कटु सत्य से छुटकारा दिलाना मुश्किल नहीं होगा।
कोयला कंपनियों पर 45,000 करोड़ की बकाया राशि की पीएम से मांग करें मुख्यमंत्री : सरयू राय
Previous Articleआदिवासी युवाओं के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध: अर्जुन मुंडा
Related Posts
Add A Comment