कोलकाता. बंगाल की खाड़ी से उठा सदी का सबसे ताकतवर तूफान अम्फान पश्चिम बंगाल-ओडिशा में तबाही मचाकर बांग्लादेश की तरफ बढ़ गया है। इसके चलते असम, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय में शुक्रवार तक भारी बारिश जारी रहेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में मरने वालों की तादाद 76 हो गई है। इनमें से 19 मौतें सिर्फ कोलकाता में हुईं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से कोलकाता पहुंच गए हैं। वे बंगाल-ओडिशा का हवाई दौरा कर नुकसान का जायजा लेंगे। वे 83 दिन बाद दिल्ली से निकले हैं। इससे पहले वे 29 फरवरी को प्रयागराज और चित्रकूट दौरे पर गए थे। कोलकाता में बुधवार रात आठ से 12 बजे के बीच दो घंटे में 220 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। कई इलाकों में पानी भर गया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version