|
रांची। पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कांके रोड स्थित गोंदा डैम एवं फिल्ट्रेशन प्लांट का निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री ने कई मामलों पर अफसरों को फटकार भी लगायी। मंत्री ने स्पष्ट कहा है कि किसी भी सूरत में पेयजल संकट का सामना न करना पड़े। इस डैम से एक लाख से अधिक लोगों को पेयजल आपूर्ति की जाती है। निर्बाध जलापूर्ति के लिए मंत्री ने निर्देश दिया। मंत्री ने गोंदा जल शोध संस्थान में हो रहे वॉटर ट्रीटमेंट की प्रक्रिया को समझा एवं स्वयं पानी पीकर इसकी अच्छी गुणवत्ता से संतुष्ट हुए। इस वर्ष 2119 फीट 08 इंच पानी डैम में उपलब्ध है, जो संतोषप्रद है। मंत्री ने अधिकारियों से डैम एरिया में चल रहे पार्क एवं फाऊंटेन का वृहद रूप से सौंदर्यीकरण करने का निर्देश दिया, जिससे पर्यटन एवं रोजगार के अवसर पैदा हो सके तथा स्थानीय लोगों एवं स्कूल के बच्चे शैक्षणिक भ्रमण के समय तत्संबंधी लाभ उठा सकें। ट्रीटमेंट प्लांट में कम कर रहे दैनिक मजदूरों के लंबित मानदेय का भुगतान अविलंब करने का निर्देश मंत्री ने अभियंता को दिया। मंत्री ने अवैध रूप से मत्स्य पालकों के द्वारा डैम में अतिक्रमण कर केज लगाकर मछली पालन कर रहे लोगों से डैम को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश अभियंताओं को दिया। इसके अतिरिक्त मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि उच्च न्यायालय ने वर्ष 2017-18 में डैम का अतिक्रमण कर रहे लोगों को हटाने का आदेश दिया था। इसका अनुपालन अभी तक पूर्ण रूप से नहीं हो सका है। डैम के कैचमेट एरिया में लोगों द्वारा स्थायी एवं अस्थायी रूप से कई मकानों एवं दुकानों का निर्माण कर लिया गया है। इससे डैम का एरिया संकीर्ण होने के साथ डैम पर प्रदूषण का बहुत बड़ा खतरा भी मंडरा रहा है। मंत्री ने अविलंब डैम के कैचमेट एरिया को अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश अभियंताओं को दिया। निरीक्षण के क्रम में मंत्री के ओएसडी दिपांकर पंडा, अधीक्षण अभियंता केकेवर्मा, यांत्रिक अंचल के अधीक्षण अभियंता अनिल झा, यांत्रिक प्रमंडल रांची के कार्यपालक अभियंता कार्तिक भगत, गोंदा प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता शशि शेखर सिंह आदि पदाधिकारी मौजूद थे।
इंजीनियर इन चीफ को शो कॉज
निरीक्षण के क्रम में इंजीनियर इन चीफ के नहीं होने से मंत्री खफा दिखे। कहा कि अगर मंत्री रांची में किसी डैम एवं प्लांट का निरीक्षण करते हैं, तो उसमें विभागीय सचिव को उपस्थित रहना चाहिए। विभागीय इंजीनियर इन चीफ श्वेताभ कुमार के शामिल नहीं होने पर भी मंत्री ने गहरी नाराजगी जाहिर की और उन्हें शो कॉज जारी करने का निर्देश दिया।