झारखंड सरकार द्वारा कृषि आर्शीवाद योजना को बंद किये जाने का विरोध शुरू हो चुका है. इस कड़ी में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि हमारे अन्नदाताओं को आर्थिक रूप से संबल बनाने और उन्हें छोटी-मोटी चीजों के लिए ऋण ना लेना पड़े, इसके लिए मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना की शुरुआत की गई थी. इस योजना की शुरुआत होने के बाद से किसानों को काफी राहत मिली थी. किसानों को सालाना पांच हजार से 25 हजार रुपये तक की आर्थिक सहायता मिल रही थी. इस राशि से खाद, बीज, उर्वरक आदि की खरीद के अलावा ओलावृष्टि और मौसम के कारण फसल को हुए नुकसान की थोड़ी भरपाई हो जाती थी. लेकिन वर्तमान सरकार ने योजना बंद कर दी है, जिसका सीधा असर किसानों की आर्थिक स्थिति पर पड़ रही है. ओलावृष्टि से फसल नष्ट होने के कारण किसानों की कमर टूट गई है और किसानों की आत्महत्या की घटनाएं होने लगी है. उन्होंने सरकार को किसान विरोधी बताते हुए झारखं सरकार से आग्रह किया है कि फिर से मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना शुरू कर किसानों के खाते में राशि दी जाए ताकि अन्नदाताओं को किसी का कर्जदार ना बनना पड़े.
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा-किसान विरोधी हो चुकी है झारखंड सरकार
Previous Articleट्रक पलटने से उस पर सवार दो मजदूरों की मौत, सात घायल
Next Article सभी शहरों से ट्रेन सेवा शुरू करे सरकार: डॉ रामेश्वर
Related Posts
Add A Comment