नई दिल्ली । दिल्ली पश्चिम जिले की पुलिस की एटीएस ने नकली नोट बनाने वाले गैंग के एक शख्स को ट्रैप लगाकर गिरफ्तार किया है। इसके पास से 95,400 रुपये के दो-दो सौ रुपये के नकली नोट, 1 प्रिंटर और एक ऑल्टो कार बरामद की गयी है। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आरोपित का नाम दीपक उर्फ राजा है। यह महावीर एंक्लेव का रहने वाला है।
डीसीपी दीपक पुरोहित के अनुसार पुलिस को इसके बारे में सूचना मिली थी कि यह नकली नोटों की तस्करी करने के लिए दिल्ली के किसी हिस्से में जा रहा है। जिसके बाद पुलिस टीम ने विकासपुरी में ट्रैप लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया। उसकी तलाशी में उसके पास से 95,400 रुपये, एचपी प्रिंटर और सप्लाई करने के लिए इस्तेमाल की जा रही अल्टो कार भी बरामद की। इसके पास से बरामद नोट इतनी बेहतरीन क्वालिटी के हैं कि जिसका आसानी से पता नहीं लगाया जा सकता कि यह नकली है या असली है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि इसका एक गैंग है जो मिलकर नकली नोट छपता है और फिर उसे दिल्ली के बाजारों में चलाता है।