मुंबई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 20 लाख करोड़ रुपए के कोविड-19 के राहत पैकेज का पूरा ब्रेकअप आज से वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण दे सकती हैं। खबर है कि चार दिनों तक इस पर जानकारी दी जाएगी। इसमें जिस चार एल यानी लैंड, लेबर, लॉ और लिक्विडिटी पर फोकस किया गया है, उसे एक-एक दिन में जारी किया जाएगा। आज वित्तमंत्री शाम को 4 बजे पहली घोषणा करेंगी।
आज शाम 4 बजे मोदी के पैकेज को खोलेंगी वित्त मंत्री
Previous Article62 युद्ध के मोर्चे पर चीनी सेना ने गाड़े अपने टैंट
Next Article PM ने सिर्फ हेडलाइन और ब्लैंक पेज दिया: चिदंबरम