दक्षिण-पूर्वी दिल्ली (Delhi) के तुगलकाबाद (Tughlakabad) की एक झुग्गी बस्ती में सोमवार देर रात भीषण आग लग गई, जिसमें कई झुग्गियां खाक हो गई हैं, साथ ही इससे लाखों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है. ऑनलाइन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये आग रात 1 बजे के लगभग लगी और धीरे-धीरे फैल गई.

जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंच गईं और आग बुझाने की कोशिश में जुट गईं. दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के DCP राजेंद्र कुमार मीणा का कहना है कि 1000-1200 झुग्गियां आग की वजह से खाक हो गई हैं, फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है, किसी भी मौत की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है.

स्थानीय लोगों के मुताबिक आग लगने के बाद झुग्गियां से लोग निकल आए.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version