रांची. केंद्र सरकार ने कुछ छूट के साथ 31 मई तक लॉकडाउन की अवधी बढ़ा दी है। पर झारखंड में अभी फैसला नहीं हुआ है और लॉकडाउन फेज 3 की तरह की स्थितियां हैं। पर सोमवार को अन्य दिनों की अपेक्षा कुछ ज्यादा ही लोगों की सड़कों पर चहलकदमी देखने को मिली। सब्जी बाजार में भी लोगों की भीड़ रही। इधर, चुटिया में लोगों ने कोरोना योद्धा पुलिसकर्मियों पर फूल बरसा कर उनकाे धन्यवाद दिया। चुटिया पुलिस फ्लैग मार्च कर रही थी और लोग उनपर फूल बरसा रहे थे। वहीं, प्रवासी मजदूरों का आना जारी है। आज विजयवाड़ा से ट्रक के माध्यम से रांची पहुंचे। यहां से वो पलामू के लिए रवाना हो गए।
Previous Articleकेंद्र ने छूट का दायरा बढ़ाया, झारखंड में फैसला अभी नहीं
Next Article शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 950 अंक टूटा