लातेहार । लातेहार में कोरोना के चार मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए। बुधवार को दोबारा जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद सभी चारों लोगों को उनके घर भेज दिया गया। इससे पूर्व कोरोना वायरस से जंग जीतने वाले लोगों के सम्मान के लिए लातेहार में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। चारों लोगों को जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के द्वारा सम्मानित किया गया तथा गिफ्ट भी दिया गया। उसके बाद ताली बजाकर चारों लोगों को उनके घर एंबुलेंस से भेजा गया।
इस संबंध में सिविल सर्जन डॉक्टर एसपी शर्मा ने बताया कि चारों लोगों को अगले 14 दिनों तक घर में ही एकांतवास रहने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि इनके घर वालों को भी विशेष तौर पर समझाया गया है कि इन्हें 14 दिनों तक एकांतवास में रहने दें। सिविल सर्जन ने कहा कि लातेहार में पांच कोरोना के मरीज रह गए हैं , जिनका इलाज जारी है।