बलिया । जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। गुरुवार को कोरोना के चार और नए मरीज मिले। इनको मिलाकर कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 35 हो गई है।
बलिया कोरोना का सेंटर बनता जा रहा है। यहां एक साथ चार नए पॉजिटिव केस मिलने से हड़कंप मच गया। मुख्य चिकित्साधिकारी के हस्ताक्षर से जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार जिले में अब तक 1729 कोरोना संदिग्धों के सैम्पल लिए गए हैं। इनमें से 35 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं। 1247 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि 448 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट का इंतजार है।
बुधवार को जिले में कुल 127 लोगों की सैम्पलिंग हुई है। इनमें से ज्यादातर वो लोग हैं, जिनके गांवों के लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। डीएम ने इन गांवों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया था। साथ ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों से सम्पर्क के आधार पर नमूने लिए गए हैं।
इसके पहले तक पॉजिटिव पाए सभी 30 कोरोना संक्रमितों को बसंतपुर स्थित एल -1 हॉस्पिटल में आइसोलेट कर उपचार किया जा रहा है। जबकि जिले के सबसे पहले कोरोना मरीज को आजमगढ़ मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि नए चार कोरोना मरीज बाहर से आए हैं। हालांकि चारों मरीज कहां से आए हैं और इनकी सैम्पलिंग कब हुई थी, इसे लेकर जिला प्रशासन की तरफ से जानकारी नहीं दी गई। माना जा रहा है कि चारों मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन आइसोलेट करने के लिए उन तक पहुंच बना लेने के बाद मीडिया में और अधिक जानकारी देगा। इसके पीछे कारण बताया जा रहा है कि कहीं पॉजिटिव मिले कोई मरीज भाग न जाए। ये भी बता दें कि जिले में फिलहाल कुल 18 कंटनमेंट जोन हैं।