कविनगर थाना क्षेत्र में सात मई को पैसे के लेनदेन और अवैध संबंधों के चलते एक महिला की मॉर्निंग वॉक पर जाते वक़्त गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इसमें से एक आरोपित की गिरफ्तारी पर एसएसपी ने नकद इनाम भी घोषित कर रखा था । पुलिस ने इस मामले में वारदात के दिन ही एक आरोपी को रईसपुर गांव के जंगल से लोगों की मदद से दबोच लिया था जबकि इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले दो अन्य आरोपित फरार चल रहे थे।

रविवार को गिरफ्तार किए गए आरोपितों में गोविंदपुरम कैलाशपुरम निवासी विनोद उर्फ़ पव्वा व बेहटा हाजीपुर निवासी सूरज कुमार है। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया है।

कविनगर थाना प्रभारी मोहम्मद असलम ने बताया कि गोविंदपुरम के पास कैलाश फोरम निवासी अनीता नामक महिला की कुछ लोगों ने सात मई को उस समय गोली मारकर हत्या कर दी जब वह मॉर्निंग वॉक पर जा रही थी इस मामले की रिपोर्ट महिला के पुत्र सचिन ने कविनगर थाने में दर्ज कराई जिसमें उसने कहा था कि उसके फूफा विनोद उर्फ़ पव्वा ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी मां अनीता देवी की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया ।

पुलिस ने मुख्य आरोपित शैलेश को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया था। शैलेश के पास से तमंचा भी बरामद किया था।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version