गोड्डा: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डुमरिया निवासी श्रवण रामदास की बेटी संजू कुमारी ( 13) की मौत सर्पदंश से हो गई। संजू चार भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी। घटना के संबंध में मृतका के पिता श्रवण रामदास ने बताया कि रविवार की रात वह अपनी पत्नी सहित परिवार के अन्य सदस्यों के साथ छत पर खुले में सोया हुआ था। संजू ने मध्य रात्रि पेट में दर्द होने की बात कही। थोड़ी देर बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी। लोग की मदद से उसे पहले गांव में झाड़ फूक करवाया गया। बाद में कोई हरकत नहीं देख सदर अस्पताल ले आ गया, जहां डॉक्टर ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया ।
Previous Articleघर पर ही नमाज अदा कर राज्य की खुशहाली की दुआ करें: हेमंत
Next Article कोरोना का खौफ, गाजियाबाद-दिल्ली बॉर्डर फिर से सील
Related Posts
Add A Comment