हटिया रेलवे स्टेशन में परिवहन सचिव, डीसी, एडीआरएम समेत वरीय पदाधिकारियों ने बैठक की । यह बैठक तेलंगाना से स्पेशल ट्रेन से हटिया आ रहें प्रवासी मजदुरों के संबंध में की गयी। इसमें कहा गया कि जो भी प्रवासी मजदूर झारखंड आयेंगे और हटिया रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे, उनको रिसीव करने के लिए कोई भी परिजन नहीं आयेंगे। सभी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सरकार की होगी।
बैठक के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी को बसों की व्यवस्था करने को कहा गया है। उन्हें कहा गया है कि पहले वह पता करें कि किस जिला में कितने मजदूरों को भेजना है फिर उस हिसाब से बसों की व्यवस्था करें। बस रवाना करने के लिए प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर उन्हें अपने जिला भिजवाना सुनिश्चित करेंगे और साथ ही सभी बस कर्मियों को कोरोना के रोकथाम से संबंधित सुरक्षा के उपायों के बारे में बता कर उन्हें जागरूक करें।