रविवार को मदर्स डे के मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी इंसान के जीवन में मां की भूमिका को रेखांकित करते हुए मदर्स डे की शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने मां रूपी सोरेन के साथ सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट की। उन्होंने लिखा, संघर्ष में राह दिखाती है मां, अधिकारों के लिए लड़कर जीतना सिखाती है मां। मदर्स डे के अवसर पर सभी को मेरी अनेक-अनेक शुभकामनाएं।