नई दिल्ली : एक सांप खामोशी से बाड़े में घुसकर चूजों के शिकार की कोशिश करता है। लेकिन उन चूजों की मां, सांप को देख लेती है और बच्चों को बचाने के लिए उससे भिड़ जाती है। कोबरा कई बार मुर्गी पर जानलेवा हमला करता है। लेकिन मुर्गी भी उसे तब तक लड़ाई में व्यस्त रखती है। जब तक कि उसके चूजे सुरक्षित जगह पर नहीं पहुंच जाते। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

लोग इस बहादुरी मां की खूब तारीफ कर रहे हैं। उन्होंने इसे शेयर करते हुए लिखा कि जब एक मां बच्चों को बचाने के लिए लड़ती है, तो यह लड़ाई शाही होती है। बहादुर मां एक कोबरा से लड़कर अपने बच्चों को बचा ले जाती है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version