भारतीय हॉकी टीम को तीन गोल्ड मेडल जीताने वाले हॉकी के दिग्गज बलबीर सिंह का रविवार सुबह निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे और मोहली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती थे. पारिवारिक सूत्रों ने बताया था कि उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसके बाद से वह वेंटिलेटर पर थे. उनके विभिन्न अंगों पर असर पड़ा था. 95 वर्ष के बलबीर को पिछले साल सांस संबंधी तकलीफ के कारण कई सप्ताह चंडीगढ के पीजीआईएमईआर में बिताने पड़े थे.
बलबीर ने लंदन (1948), हेलसिंकी (1952) और मेलबर्न (1956) ओलिंपिक में भारत के स्वर्ण पदक जीतने में अहम भूमिका निभाई थी.