आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। आजाद सिपाही में सोमवार को ‘रांची में चलता है स्पेशल ब्रांच का समानांतर कार्यालय’ शीर्षक से छपी खबर पर जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय विधायक सरयू राय ने ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने कहा है कि मैंने आज तक एक बार भी सरकार में शीर्ष पद पर बैठे व्यक्ति पर ऐसा आरोप नहीं लगाया, जो गलत साबित हुआ हो। मेरे आरोप की जांच के बाद मुकदमा होने से कोई जेल जाता है, तो अपनी करनी से जाता है। भला बताइये, ऐसा कुकृत्य करनेवाला जेल नहीं जायेगा तो और कौन जायेगा। गौरतलब है कि इस खबर को ट्वीट करते हुए प्रतीक शर्मा ने सवाल किया था कि झारखंड सरकार में खुफिया विभाग का अवैध आॅफिस चला कर जासूसी करने का जो आरोप सरयू राय ने लगाया था, वह पुलिस की विशेष शाखा की जांच में सही साबित हो गया। जांच की रिपोर्ट मुख्यमंत्री और डीजीपी को सौंप दी गयी है। इसके लिए दंड कौन भुगतेगा। आजाद सिपाही ने खबर छापी थी कि कांके रोड स्थित सीएम हाउस के पास स्पेशल ब्रांच का एक समानांतर कार्यालय बहुत दिनों से चल रहा है। यहां दस कंप्यूटर और इतने ही तकनीशियन काम करते हैं। यहां नेताओं और बिल्डरों के फोन के प्रिंट आउट निकाले जाते थे। खबर में यह भी था कि रघुवर सरकार नेताओं की जासूसी कराती थी। इसी खबर पर सरयू राय ने ट्वीट किया है।
कुकृत्य करनेवाला जेल नहीं जायेगा, तो और कौन जायेगा
Previous Articleजांच के लिए लाइन में खड़े प्रवासी मजदूर की मौत
Next Article व्यापारी धैर्य रखें, जल्द अन्य सेक्टरों में भी छूट
Related Posts
Add A Comment