आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। झारखंड चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष कुणाल अजमानी के नेतृत्व में प्रतिनधिमंडल मुख्यमंत्री से मिला। साथ ही कुछ और रियायत देने की मांग की। मंगलवार को चेंबर के प्रतिनिधियों ने झारखंड मंत्रालय में मुख्यमंत्री से मुलाकात की। वहीं कुणाल अजमानी ने कहा कि व्यापारियों ने ईद और गर्मी को लेकर करोड़ों रुपये का सामान स्टॉक कर रखा है। इस पर सरकार को संज्ञान लेना चाहिए। अध्यक्ष कुणाल अजमानी के अनुसार इस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आश्वासन दिया है कि व्यापारी धैर्य रखें। 60 दिनों का जो यज्ञ रहा है, उसका परिणाम रिकवरी रेट है।
धीरे-धीरे अन्य सेक्टर को 31 मई तक खोलेंगे। अध्यक्ष ने कहा कि इलेक्ट्रिसिटी फिक्स चार्जेस की डिमांड थी, उसे मुख्यमंत्री के समक्ष रखा। इस पर सीएम ने कहा कि अन्य राज्य इस पर एक टास्क फोर्स बना रहे हैं। श्री अजमानी ने कहा कि इंडस्ट्रीज यहां लगने की सभी आधारभूत संरचना मौजूद है। सिर्फ लैंड और सिंगल विंडो सिस्टम में टाइमबांड कर दिया जाये, तो यहां के व्यापारी भी बेहतर परिणाम दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले जो मजदूर हैं, वह स्किल्ड हैं, इसकी डाटा यहां के व्यापारियों को भी देना चाहिए, ताकि इन मजदूरों को यही रोजगार मुहैया हो सके। कपड़ा व्यवसाय पर सीएम ने एक सप्ताह में निर्णय लेने का आश्वासन दिया।
व्यापारी धैर्य रखें, जल्द अन्य सेक्टरों में भी छूट
Previous Articleकुकृत्य करनेवाला जेल नहीं जायेगा, तो और कौन जायेगा
Next Article हम जीतेंगे कोरोना से जंग : हेमंत
Related Posts
Add A Comment