भारत कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों की संख्या के लगातार बढ़ने की वज़ह से बेहद ख़राब स्थिति में पहुंच गया है. रविवार को एक दिन में 6,634 नए केस सामने आने के साथ ही भारत संक्रमण के मामले में ईरान से आगे निकल गया है. ईरान विश्व का 10वां ऐसा देश था जिसमें कोरोना संक्रमण की बेहद खराब स्थिति थी.
भारत में रविवार को corona virus के मामले बढ़कर 138,474 हो गए हैं. लॉकडाउन के चौथे चरण में दी गई छूट के बाद पिछले 13 दिनों में कोरोनावायरस के ये केस दोगुनी रफ्तार से बढ़े हैं. आगे भी कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों की संख्या बहुत तेज़ी के साथ बढ़ सकती है.
चीन (China) में शनिवार को पहली बार कोरोनावायरस संक्रमण के मामले शून्य पर पहुंच गए हैं, ये वो देश है जहां से इस महामारी की शुरुआत हुई थी. भारत और कोरोनावायरस के चलते तबाही की कगार पर खड़ा अमेरिका (America) इन मामलों से ज्यादा प्रभावित है. विशेषज्ञों का मानना है कि कमज़ोर स्वास्थ्य सुविधाओं और ज्यादा आबादी के चलते इन देशों में कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई मुश्किल हुई है.
लैटिन अमेरिका (Latin America) कोरोनावायरस का सबसे संक्रमित नया केंद्र बन गया है. ब्राजील (Brazil) और मैक्सिकों (Mexico) में भी इस सप्ताह रिकॉर्ड कोरोना संक्रमण के मामले और मौतों की संख्या दर्ज हुई है, सीमित लॉकडाउन के चलते यहां की सरकारों की खूब आलोचना भी हुई है. पेरू, चिली और इक्वाडोर में लग़ातार इंफेक्शन बढ़ने से इंटेसिव केयर यूनिट्स तबाह हो गई हैं.