ईरान ने ओमान की खाड़ी में मिल्रिटी एक्सरसाइज के दौरान गलती से अपने ही जहाज पर मिसाइल दाग दी, जिसमें 19 नाविकों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। नौसेना ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी।

बीबीसी ने ईरान के सरकारी मीडिया के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा, “फ्रिगेट जमरन द्वारा परीक्षण की जा रही नई एंटी-शिप मिसाइल ने रविवार को हुए इस हादसे में लाइट सपोर्ट शिप कोनारक को निशाना बनाया।”

सरकारी चैनल ने कहा, “बंदर-ए जस्क के पानी में एक मिल्रिटी एक्सरसाइज (सैन्य अभ्यास) के दौरान कल (रविवार) अपराह्न् कोनारक जहाज पर मिसाइल जा गिरी। यह जहाज मिसाइल के लक्ष्य के बेहद करीब था।”

बीबीसी ने कहा कि यह घटना ओमान की खाड़ी में तेहरान के दक्षिण-पूर्व में लगभग 1,270 किलोमीटर दूर जस्क के बंदरगाह के पास हुई।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version