इज़रायल ने अपनी बायोलोजिकल लैब में कोविड -19 की वैक्सीन तैयार कर ली है. इज़रायल के रक्षा मंत्री नेफ़ताली बैनेट ने कहा है कि कोरोना के संभावित इलाज़ की दिशा में यह एक बड़ी सफ़लता है.
उनके कार्यालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है इज़रायल के बायोलोजिकल रिसर्च संस्थान ने मोनोक्लोनल न्यूट्रिलाइज़िंग एंटी बॉडी तैयार कर ली है. इस एंडी बॉडी के बारे में दावा किया जा रहा है कि यह किसी भी व्यक्ति के शरीर में मौजूद कोविड-19 को मार सकता है. यह लैब इज़रायल की गुप्त लैब है जो सीधे सीधे प्रधानमंत्री की देखरेख में काम करती है.
इस बयान के अनुसार वैक्सीन पूरी तरह से तैयार कर ली गई है. इस वैक्सीन के बारे मे दावा किया गया है कि इज़रायल फ़िलहाल इस वैक्सीन के पेटेंट की प्रक्रिया मे है.
जल्दी ही इस वैक्सीन के उत्पादन के लिए उद्योग को बोला जाएगा. इसके उत्पादन के लिए इज़रायल अंतरराष्ट्रीय दवा कंपनियों से बात करेगी.
IIBR यानि इज़रायल का बायोलोजिकल रिसर्च संस्थान कोरोना वायरस की दवा बनाने में लगी है. इस सिलसिले में इस लैब ने उन लोगों का ब्लड भी जमा किया जो इस वायरस से पीड़ित हो कर ठीक हो चुके हैं. इज़रायल में कोरोना वायरस से अभी तक 235 लोगों की मौत हो चुकी है.
ऐसे लोग जो कोरोना वायरस से पीड़ित थे लेकिन ठीक हो चुके हैं उनके शरीर में इस वायरस से लड़ने वाली एंटी बॉडी तैयार होने की उम्मीद की जा रही है. इसी एंडी बॉडी से वैज्ञानिक उम्मीद कर रहे हैं कि कोरोना वायरस की दवा तैयार हो सकती है.
इज़रायल की लैब IIBR ने जो एंटिबॉडी तैयार की है उसे मोनोक्लोनल कहा जा रहा है. इसके बारे मे कहा जा रहा है कि यह एक अकेली ऐसी कोशिका (cell) से ली गई है जो बीमार होने के बाद स्वस्थ हई है. इससे पहले जो कोरोना वायहरस की एंटी बॉडी बनाने की कोशिश एक से अधिक कोशिकाओं को मिलाकर की जा रही थी.