झारखंड प्रारंभिक शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री से की वेतन भुगतान शुरू करने की मांग
रांची। झारखंड प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष आनंद किशोर साहू, प्रदेश महासचिव बलजीत कुमार सिंह, वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद कयामुद्दीन, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अरुण कुमार दूबे ने संयुक्त रूप से जिला शिक्षा अधीक्षक रांची, उपायुक्त रांची, मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री से वेतन भुगतान शुरू करने की मांग की है। उन्होंने कहा किविगत वर्ष 2019 जुलाई महीने में प्राथमिक शिक्षकों का नियुक्ति हुई थी। लेकिन सर्टिफिकेट जांच के नाम पर 11 महीने बीत जाने के बाद भी वेतन का भुगतान प्रारंभ नहीं हो पाना अत्यंत खेदजनक है। जिसके कारण परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब हो गयी है। कहा कि एक ओर कोरोना संक्रमण में आम आदमी को सरकार की ओर से हर संभव सहायता दी जा रही है। दूसरी ओर 2019 में नियुक्त शिक्षकों का 10 माह का वेतन बकाया भुगतान नहीं हुआ है। शिक्षा विभाग से कई बार संपर्क करने पर बार-बार एक ही जवाब आ रहा है कि अभी तक सर्टिफिकेट का जांच नहीं हो पाया है। जबकि अभ्यर्थी द्वारा जांच के लिए डिमांड ड्राफ्ट विभाग को नियुक्ति के समय 2019 में ही जमा कर दिया गया था। लेकिन अभी तक जांच हुआ या नहीं या तो विभागीय विषय है। कोरोना आपदा लोक डाउन होने के कारण आर्थिक स्थिति बद से बदतर हो गयी है।
हाईकोर्ट के आदेश पर हुई थी नियुक्ति
पूरे राज्य में हाईकोर्ट के आदेश पर नियुक्ति हुई थी। अन्य जिलों में भुगतान हो गया है। शपथ पत्र के आधार पर भी वेतन प्रारंभ कर दिया गया है। लेकिन राज्य की राजधानी होने के बावजूद भी रांची जिला के शिक्षकों का अभी तक वेतन भुगतान प्रारंभ नहीं हो पाना बेहद चिंतनीय विषय है।
2019 में इनकी हुई थी नियुक्ति
जनार्दन स्वामी, अरुण कुमार साहू ,अजीत नायक, वरुण कुमार, गौरव चंद्र मंडल, नंदी कुंभकार जगन माझी, अर्जुन कुमार, सुबोध कुमार, अनिता कुमारी, मनोज कुमार दास, दशरथ गोराई, तापस तिवारी, मेरी एक्का, जगन्नाथ साहा, रंजीता पटेल, सुनील कुमार महतो, हरेंद्र कुमार, अर्जुन कुमार, कांति कुमारी, गौरव अग्रवाल, अंशु गोपाल घोष इत्यादि ।
झारखंड प्रारंभिक शिक्षक संघ ने वेतन भुगतान शुरू करने की मांग की
Previous Articleएजेएल की 16.38 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क करने का आदेश
Next Article हिंदपीढ़ी से लोहरदगा आने के लिए जारी किया ई-पास, रद्द