आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। केंद्र सरकार की ओर से 25 मई से अंतरदेशीय हवाई सेवा और एक जून से यात्री ट्रेन सेवा शुरू करने का झामुमो ने विरोध किया है। झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने रविवार को एक प्रेस बयान जारी कर कहा कि केंद्र सरकार को लॉकडाउन के चौथे चरण की समाप्ति के बाद ही किसी भी तरह की रेल या हवाई सेवा के परिचालन का आकलन करना चाहिए था। अब जबकि पूरे देश में मजदूर स्पेशल ट्रेनों की आवाजाही चल रही है और सरकार के निर्णय के अनुसार अगले दस दिनों में 2600 मजदूर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा, इससे 36 लाख से भी ज्यादा प्रवासी मजदूर अपने घर वापस लौटेंगे। ऐसी विषम परिस्थिति में राज्यों को विशेष तैयारी करनी होगी। केंद्र सरकार राज्यों की सहमति लिये बिना ही ट्रेन और हवाई जहाज का परिचालन शुरू करेगी तो इससे हाहाकार की स्थिति उत्पन्न हो जायेगी। सामान्य रेल अथवा हवाई परिचालन लॉक डाउन के चौथे चरण की समाप्ति के बाद ही और पूरे देश से प्रवासी मजदूरों और अन्य सभी लोगों के अपने स्थान पर पहुंच जाने के बाद से ही सामान्य परिवहन शुरू होना चाहिए।
हवाई और ट्रेन सेवा शुरू करने का झामुमो ने किया विरोध
Previous Articleपूर्व मंत्री एवं बेरमो विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह का निधन
Next Article घरेलू उड़ानों को लेकर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट तैयार
Related Posts
Add A Comment