खलारी (रांची). खलारी थाना क्षेत्र के चुरी दक्षिणी पंचायत के मचवा टांड में भूत ओझा अंधविश्वास के चक्कर में 55 वर्षीय रामा मुंडा ने गाँव के ही 25 बैजनाथ मुंडा को घना और टांगा से मारकर हत्या कर दिया। घटना शुक्रवार रात की है। घटना की रात रामा और बैजनाथ एक साथ ही सोये थे। शनिवार की सुबह बैजनाथ मुंडा की पत्नी जब कमरे में गई, तो देखा कि फर्श पर खून देखा और वहीं पर हत्या का आरोपी रामा मुंडा बैठा हुआ था। उसने बताया कि मैंने इस की हत्या कर दी है, इसके बाद परिजनों ने खलारी पुलिस को इसकी सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस शव को लिया कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपी रामा मुंडा को भी गिरफ्तार कर लिया है । बताया जाता है कि रामा मुंडा और बैजनाथ मुंडा दूर के मामा भगिना लगते थे, इस घटना से पूरे गांव में सनसनी का माहौल देखा जा रहा है।