सिवनी। जिले के विभिन्न थाना अंतर्गत मोटरसाइकिल पर तीन सवारी बैठाने वाले वाहन चालकों के घर पुलिस ने 17 एफआईआर की होम डिलीवरी की है।
पुलिस ने बुधवार सुबह जानकारी दी कि कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन का उल्लंघन करते पाये जाने पर सीसीटीवी कैमरों की मदद से निगरानी करते हुए पुलिस ने मंगलवार को 17 प्रकरण दर्ज किये हैंl बताया गया कि प्रकरण में मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 22 एमसी 9133, एमपी 22 एस 3037, एमपी 22 एस 2237, एमपी 22 एमजे 2835, एमपी 22 एमएच 3552, एमपी 22 एमजे 2294, एमपी 22 एमबी 1813, एमपी 22 एमजे 2026, एमपी 22 एमएफ 2169, एमपी 22 एमजे 8469, एमपी 22 एमएच 8278, एमपी 22 एम 3903, एमपी 22 एमजे 6815, एमपी 22 एमए 3617, एमपी 22 एमजे 4417, एमपी 22 एमएफ 4382, एमपी 22 एमडी 1571 में लॉक डाउन के दौरान अनावश्यक रूप से 3 लोगों को बैठाकर के घूमते हुए कैमरा में दिखाई दे रहे थेl लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर इनके विरुद्ध धारा 188 भादवि के अंतर्गत एफआईआर पंजीबद्ध कर बुधवार एफआईआर की होम डिलीवरी की गई है।