उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को डायल-112 के सोशल मीडिया डेस्क के व्हाट्सएप्प पर बम से उड़ाने की धमकी देने वाले व्यक्ति को आज देर शाम यूपी एस. टी.एफ. ने मुम्बई ए.टी.एस. के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया है। बता दें गिरफ्तार किए गए शख्स का नाम कामरान अमीन है। वह मुंबई का निवासी है।

इस पूरे मामले को पुलिस ने काफी गंभीरता से लिया था। पुलिस की तरफ से इस मामले में लखनऊ के गौमतीनगर थाने में एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने इसके तत्काल यह मामला स्पेशल टॉस्क फोर्स को भी सौप दिया है ताकि पता लगाया जा सके कि धमकी भरा संदेश भेजने वाला शख्स कौन था। जिसके बाद पुलिस यहां तक पहुंची है।

फिलहाल उसकी रविवार को रिमांड मांगी जाएगी। इस शख्स की उम्र 25 साल है और यह मुंबई में अपने परिवार के साथ रहता है। आरोपी के पिता टैक्सी चलाते थे। जिनकी 2 माह पहले मौत हो गई है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version