कोच्चि: मौसम विभाग ने केरल के तीन जिलों- अलप्पुझा, कोट्टायम, इडुक्की में शुक्रवार को यलो अलर्ट जारी किया है। इसमें बिजली की गरज के साथ तेज रफ्तार हवाओं के चलने का अलर्ट जारी हुआ है। कुछ जगहों पर बारिश की भी संभावना है। इसके साथ ही 5 जून को मॉनसून आने की संभावना भी जताई गई है। भारतीय मौसम विभाग की तरफ से आज दोपहर जारी स्टेटमेंट के अनुसार केरल में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून 5 जून तक पहुंच सकता है। इसके 4 दिन आगे या पीछे रहने की संभावना है। पिछले साल भी केरल में एक जून की डेट से 5 दिन बाद 6 जून को मॉनसून आया था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version