आजाद सिपाही संवाददाता
धनबाद। आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत प्रस्तुत किये गये कृषि क्षेत्र के विकास के लिए आर्थिक पैकेज का धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने स्वागत किया। स्वागत करते हुए सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने कहा कि किसानों के पास भंडारण की कमी और मूल्य संवर्धन के अवसरों की कमी को पूरा करने के लिए 1 लाख करोड़ रुपये का कृषि आधारभूत ढांचा तैयार किया जायेगा। जिससे कोल्ड चैन के साथ फसल कटाई के बाद की सुविधाएं विकसित की जायेगी। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र के बुनियादी ढांचे के लिए 1 लाख करोड़ का कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर फंड का निर्णय भारत के कृषि क्षेत्र और किसानों के कल्याण को एक नयी दिशा देगा।
स्वागत करते हुए धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने कहा मोदी सरकार द्वारा प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के माध्यम से मत्स्य पालन क्षेत्र को 20000 करोड़ के निर्णय से इस क्षेत्र के बुनियादी ढांचे, आधुनिकीकरण, उत्पादकता व गुणवत्ता को नयी शक्ति मिलेगी और नये रोजगार भी उत्पन्न होंगे। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करता हूं। मैं वित्तमंत्री और वित्त राज्यमंत्री को धन्यवाद देता हूं, उन्होंने किसानों की प्रगति के लिये एक बेहतरीन रोड मैप तैयार किया है। यह कृषि, दुग्ध, मत्स्य से जुड़े लोगों को स्वावलंबी बनाकर भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा।
धनबाद के महापौर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर अभियान ने कोरोनावायरस से लड़ रहे देश को एक नयी ऊर्जा से भरा है। आज की घोषणाओं से देश के कृषि, दुग्ध, मत्स्य और इनसे जुड़े क्षेत्र में एक नयी आशा का संचार होगा, और भविष्य की चुनौतियों और संकटों से लड़ने के लिये देश सक्षम होगा।
सांसद, विधायक और महापौर ने आर्थिक पैकेज को लेकर पीएम तथा वित्त मंत्री का जताया आभार
Previous Articleखिलाड़ियों की सैलरी में कटौती आखिरी विकल्प: बीसीसीआइ
Next Article चार लाख की अफीम के साथ पुलिस के हत्थे चढ़े चार तस्कर