- रांची में मिठाई दुकान से ओवर द काउंटर सेल की अनुमति
- रेस्टोरेंट्स से सिर्फ होम डिलीवरी हो सकेगी
- चल रहा सर्वे का काम, कोरोना संक्रमित सिर्फ एक ही मरीज
हिंदीपीढ़ी में सर्वे का काम तेजी से चल रहा है। जल्द ही कंटेनमेंट जोन का दायरा छोटा करने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी। एसडीओ लोकेश मिश्रा ने पत्रकारों से बातचीत में उक्त जानकारी दी। बताया कि हिंदपीढ़ी कंटेनमेंट एरिया में तीन एक्टिव केस थे, जिसमें दो स्वस्थ हो गये हैं। ऐसे में हिंदपीढी क्षेत्र में अब कोरोना संक्रमित सिर्फ एक ही मरीज है, जो कि 19 मई को पॉजिटिव पाया गया था। उन्होंने बताया कि हिंदपीढ़ी कंटेनमेंट जोन में सर्वे का काम चल रहा है, जिन लोगों में संक्रमण के लक्षण पाये गये थे, उनकी सैंपलिंग की जा रही है। इस काम को एक-दो दिन में पूरा कर लिया जायेगा। बताया कि हिंदपीढ़ी के कुछ इलाकों में सर्वे का काम जारी है। ऐसे इलाके जहां कोई नया केस नहीं आया और ना ही यहां प्राइमरी एवं सेकेंडरी कांटेक्ट मिले हैं। इन इलाकों के सर्वे के बाद कंटेनमेंट जोन को छोटा किया जा सकता है। इसमें करीब तीन हजार घर कंटेनमेंट एरिया से बाहर हो सकते हैं। - ईद में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें
एसडीओ लोकेश मिश्रा ने बताया कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की मिठाई दुकानों में होम डिलीवरी के साथ ओवर द काउंटर सेलिंग भी हो सकेगी, लेकिन रेस्टोरेंट सिर्फ होम डिलीवरी ही कर सकेंगे। लॉकडाउन के दौरान जिन दुकानों प्रतिष्ठानों को छूट मिली है, वहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किये जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि लोग अनावश्यक रूप से बाहर ना निकलें, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का इस्तेमाल करें एवं सेनिटाइजर भी उपयोग में लायें। कहा कि ईद में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
अब हिंदपीढ़ी में कंटेनमेंट जोन का दायरा होगा छोटा
Previous Articleकृषि मंत्री बादल ने कहा : मोटिया मजदूर भी कोरोना वारियर्स
Next Article रांची रेड जोन से बाहर, अब मात्र 15 सक्रिय मामले