नई दिल्ली: कोरोना वायरस के देश में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. 24 घंटे के भीतर 3,390 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 56 हजार को पार कर गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार ( 8 मई) को कोविड-19 के मामले बढ़कर 56,342 पहुंच गए हैं. इनमें से 37916 लोगों का इलाज अभी चल रहा है. इससे ठीक होने वालों की संख्या 16,540 है, जबकि 1,886 लोगों की मौत हो गई है. फिलहाल देश में रिकवरी रेट 29.35 प्रतिशत है. कोरोना के कारण पिछले 24 घंटे में 103 लोगों की मौत हो चुकी है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version