नई दिल्‍ली : भारत को परेशान करने के लिए पाकिस्‍तान किसी भी हद तक जा सकता है। युद्ध-काल तो छोड़‍िए, वह शांति के दौर में भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आता। कश्‍मीर के एक हिस्‍से पर उसका अनाधिकृत कब्‍जा है। पाकिस्‍तान यहां पर नागरिकों को डरा-धमका कर उन्‍हें ढाल की तरह इस्‍तेमाल करता है। पाकिस्‍तानी सेना के जवान एक घर में छिपकर रॉकेट दागते नजर आ रहे हैं। जबकि ये सरासर उस अंतरराष्‍ट्रीय कानून का उल्‍लंघन है जो नागरिकों को मिलिट्री ऑपरेशंस के बीच में जाने से रोकता है।

PoK में कुछ घरों की छत पर रॉकेट लॉन्‍चर फिट किए गए हैं। इनसे भारत को निशाना बनाकर रॉकेट दागे जाते हैं। वीडियो में दिख रहा है कि वर्दी पहने कुछ जवान अचानक एक रॉकेट छोड़ते हैं। जहां एक तरफ दुनिया कोविड-19 से लड़ रही है, पाकिस्‍तान आर्मी इस तरह की हरकतों में लगी हुई है। कोरोना काल में भी लगातार सीमापार से फायरिंग होती रही है। घुसपैठ की कई कोशिशें भी हुईं। खुफिया इनपुट्स इशारा करते हैं कि एलओसी के उस पार बड़ी संख्‍या में आतंकी लॉन्‍च पैड्स मौजूद हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version