महाराष्ट्र के पालघर में दो साधुओं समेत तीन लोगों की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया है, इसी के साथ इस मामले में गिरफ्तार किए लोगों की संख्या बढ़कर 150 हो गई है जिसमें 10 किशोर शामिल है।

महाराष्ट्र पुलिस की अपराध जांच विभाग पालघर में 16 अप्रैल को दो साधुओं समेत तीन लोगों की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले की जांच करने लगी है। सूचना के अनुसार सोमवार को गिरफ्तार किए गए दो लोगों को न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, मजिस्ट्रेट ने दोनों को 31 मई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

बता दें कि पालघर जिले में 16 अप्रैल के दिन करीब 200 लोगों की भीड़ ने चोर होने के शक के कारण 3 लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी, जिनमें 2 लोग साधु थे वहीं तीसरा ड्राइवर बताया जा गया है।

घटना उस समय की है जब यह सभी लोग मुंबई के कांदीवली से कार में सवार होकर गुजरात के सूरत जा रहे थे।

मरने वाले लोगों की पहचान बाद में महाराज कल्पवृक्षगिरी, सुशील गिरी महाराज और चालक निलेश तेलगड़े के रूप में की गई है। इस पूरे घटना में उच्च स्तरीय जांच के आदेश दी गई है और ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में पालघर के दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

पालघर साधुओं की हत्या की घटना को बीते कुछ ही समय हुआ होगा कि महाराष्ट्र के नांदेड़ के आश्रम में लिंगायत समाज के एक साधु और साथ ही उनके सेवक की हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार साधु पशुपति महाराज का शव आश्रम में मिला।

वहीं उनके सेवा करने वाले सेवादार भगवान राम शिंदे का शवा आश्रम से कुछ दूर पड़ा मिला। इसमें बताया जा रहा है कि हत्यारोपी की पहचान साईनाथ लिंगाडे के रूप में हुई है जिससे तेलंगाना से गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version