पश्चिम बंगाल और ओडिशा में बुधवार को विकराल चक्रवात ‘उम्पुन’ की वजह से भारी तबाही हुई और 13 लोगों की मौत हो गई. कोलकाता समेत पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में तबाही मचाने वाले भीषण चक्रवाती तूफान की वजह से हजारों मकान नष्ट हो गए और निचले इलाकों में पानी भर गया. अब इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिंता जताई है. पीएम ने कहा है कि अधिकारी प्रभावित लोगों को हर संभव मदद मुहैया करा रहे हैं.
चक्रवात उम्पुन को लेकर चिंता जताते हुए पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा, ”ओडिशा के लोगों ने इसके प्रभावों का बहादुरी से मुकाबला किया.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि ”चक्रवात प्रभावित जगहों में NDRF की टीमें काम कर रही हैं. शीर्ष अधिकारी स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं और पश्चिम बंगाल सरकार के साथ निकट समन्वय में भी काम कर रहे हैं. प्रभावितों की मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.”