कोरोना काल में दिल्ली पुलिस की एक अलग ही तस्वीर नजर आ रही है। लॉकडाउन के दौरान ऐसा ही एक नजारा गुरुवार को भी उस वक्त देखने को मिला, जब पुलिसवाले केक लेकर देश की शीर्ष मुक्केबाज और राज्यसभा सांसद एमसी मैरीकॉम के बंगले पहुंच गए। ग्लब्स और मास्क लगाए पुलिसकर्मियों ने न केवल उनके बेटे को बधाई दी, बल्कि केक काटकर जन्मदिन को यादगार भी बनाया। मेरीकॉम ने पुलिसकर्मियों को इसके लिए धन्यवाद दिया है और ट्विटर पर ट्वीट भी किया।

दरअसल, 14 मई को छह बार की विश्व चैंपियन मैरीकॉम के छोटे बेटे प्रिंस का जन्मदिन होता है, इस मौके को खास बनाने के लिए तुगलक रोड पुलिस स्टेशन का लगभग एक दर्जन स्टाफ महिला मुक्केबाज के घर पहुंचा।

मणिपुर की रहने वालीं मैरीकॉम ने इस खास सेलिब्रेशन का वीडियो ट्वीट करते हुए दिल्ली पुलिस के डीसीपी का शुक्रिया अदा किया। साथ ही साथ पुलिस कमिश्नर, लेफ्टिनेंट गर्वनर, एसीपी चाणक्यपुरी प्रज्ञा आनंद को कोविड-19 के खिलाफ तत्परता से लड़ने के लिए सैल्यूट भी किया। वैसे यह कोई पहला मौका नहीं है जब इस जानलेवा माहौल में देश के अलग-अलग कोने में पुलिसवाले केक काट रहे हो, इसके पहले भी बच्चों और बुजुर्गों के जन्मदिन पर केक पहुंचाने से लेकर लोगों का उत्साह बढ़ाने के लिए कानून के ये रखवाले नजर आ चुके हैं।

इन नेक कामों के अलावा कोविड-19 से लड़ते हुए पुलिसकर्मी बतौर फ्रंटलाइन योद्धा अपनी जिम्मेदारियों को पूरा कर रहे हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version