रांची। राज्य में 50 साल से अधिक उम्र के पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों को हॉट स्पॉट एरिया, कंटेनमेंट जोन, क्वारेंटाइन सेंटर में ड्यूटी से छूट मिल गयी है। इस संबंध में पुलिस मुख्यालय ने सभी एसएसपी और एसपी को सोमवार को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि कोरोना वायरस कोविड-19 से उत्पन्न स्थिति को लेकर विधि-व्यवस्था ड्यूटी के दौरान झारखंड सरकार द्वारा 50 साल से ऊपर के पुलिस पदाधिकारी-कर्मियों को ड्यूटी से वंचित करने के लिए सुझाव दिया गया है। उपरोक्त परिपेक्ष्य में निर्देश दिया जाता है कि उक्त संदर्भ में 50 साल से ऊपर के पुलिस पदाधिकारी-कर्मियों के अलावा वैसे पुलिस पदाधिकारी-कर्मी, जो हृदय रोग-अस्थमा, किडनी और अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित हो, उन्हें हॉट स्पॉट एरिया, कंटेनमेंट जोन, क्वारंटाइन सेंटर जैसे जगहों पर ड्यूटी से मुक्त करना सुनिश्चित करें।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version