महाराष्ट्र में प्रवासी मजदूरों के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को लेकर रेल मंत्री पीयूष गोयल और राज्य के नेताओं और मंत्रियों के बीच सियासी घमाशान जारी है। इसी बीच महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने रेल मंत्री पीयूष गोयल के दावों पर जवाब देते हुए पलटवार किया है।
नवाब मलिक ने 26 मई की देर रात ट्वीट कर लिखा, मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनल से श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के बारे में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने गलत दावा किया है। उन्होंने 49 ट्रेनें चलाने को बोली थी लेकिन चली सिर्फ 16 है।
नवाब मलिक ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”मिस्टर पीयूष गोयल आपने कहा था कि मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए 49 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की इजाजत दी गई है। डीआरएम कह रहे हैं कि 16 ट्रेन से ज्यादा हम छोड़ नहीं सकते। आपको इन सारे मामलों को सुलझाना चाहिए। डर्टी पॉलिटिक्स और माइंड गेम्स खेलना बंद कीजिए।’
नवाब मलिक ने आरोप लगाया है, हमें लगता है कि जान-बूझकर पीयूष गोयल जी, केंद्र की सरकार और रेल विभाग राजनीति कर रहा है। हमें लगता है कि यह उचित नहीं है। यह जो सारी परिस्थिति बनी हुई है, वह पीयूष गोयल जी की वजह से हुई हैं।