रांची। कोविड 19 के वैश्विक प्रकोप को देखते हुए नेशनल प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के केंद्रीय कमेटी की आॅनलाइन बैठक की गयी। स्कूलों को चलाने पर आ रही समस्याओं पर चर्चा की गयी। इसके साथ ही शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो द्वारा तीन माह की फीस नहीं लेने के बयान पर विरोध जताया गया। बैठक में इस संबंध में मांग पत्र मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को दिये जाने पर भी सहमति बनी।