रांची। झारखंड के डीजीपी एमवी राव ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से ईद की नमाज अपने घरों में ही अदा करने की अपील की है। एमवी राव ने ट्वीट करते हुए ईद की अग्रिम बधाई दी है। साथ ही कहा है कि ईद एक दूसरे से खुशियां बांटने और दूसरों की देखभाल करने का दिन है। आपकी इस साल की ईद शानदार हो, मैं आपसे घरों में ही इस खुशी के मौके को मनाने की अपील करता हूं। यह आपको, आपके परिवार सहित पूरे समाज को कोविड-19 से बचाता है। उन्होंने कहा कि ईद के मौके पर आप सब उपरवाले से दुआ मांगें की पूरी मानवता को आशीर्वाद दें और इस कोरोना महामारी से हम सबको मुक्त करें।

नहीं होगी ईदगाह में नमाज अदा
रमाजान-उल-मुबारक माह के बाद ईद-उल-फित्र के इस मुबारक दिन के सुबह मुस्लिम समुदाय के लोग ईदगाह में जमा होकर ईद की नमाज अदा करते हैं। लेकिन इस बार कोरोना वायरस और लॉकडाउन के मद्देनजर लोगों को ईद की नमाज अपने घरों में ही अदा करनी होगी। लॉकडाउन 4.0 के कारण इस बार एक साथ मस्जिदों में इक्कठा होकर नमाज पढ़ने की मनाही है। रमाजान का पाक महीना अपने अंतिम चरणों में है। रमाजान के बाद ही ईद-उल-फित्र का त्योहार आता है, इसे देखते हुए ही डीजीपी राव ने अपील की है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version