रांची। रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट को सील कर दिया है। अब अगले 4 दिनों तक रिम्स में कोरोना की जांच नहीं हो पायेगी। दरअसल गुरुवार को जो चार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई थी, उसमें रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट का एक टेक्नीशियन भी शामिल है। इसके बाद आइसीएमआर के निर्देश के बाद लैब को 4 दिनों के लिए सील कर दिया गया है। अब रिम्स वाले कोविड-19 के सैंपल की जांच टीबी सेंटर इटकी में होगी। लेकिन इटकी में जो मशीन लगायी गयी है, उसकी कैपिसिटी कम है. अगर एक दिन में तीन बार कोरोना सैंपल की जांच की जायेगी तो सिर्फ 150 सैंपल की ही जांच हो सकेगी. जिससे कई केस पेंडिंग हो जायेगा। रिम्स में एक और समस्या सकती है, जिससे जांच की प्रक्रिया और भी धीमी हो सकती है। दरअसल रिम्स के लैब टेक्निशियंस हड़ताल पर हैं। सभी नियुक्ति पत्र देने की मांग पर अड़े हैं। सभी टेक्निशियंस रिम्स के अधीक्षक कार्यालय के सामने धरना दे रहे हैं। इससे भी अस्पताल प्रबंधन परेशान है। बता दें कि हड़ताल कर रहे रिम्स के कुछ लैब टेक्निशियंस में से पहले से वहां कार्यरत हैं और बाकि आउटसोर्सिंग पर काम कर रहे हैं. इन सबका कहना है कि नियुक्ति पत्र बनकर तैयार जो हमें नहीं दी जा रही है और जबतक नियुक्ति पत्र सौंपी नहीं जायेगी, तबतक हमसब हड़ताल पर ही रहेंगे.