मुंबई. सप्ताह में आज कारोबार के आखिरी दिन बाजार बढ़त के साथ खुला। सेंसेक्स 639.94 अंक ऊपर और निफ्टी 177.90 पॉइंट ऊपर खुला। इससे पहले गुरुवार को बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। कल सुबह सेंसेक्स 8.06 अंक नीचे और निफ्टी 36.85 पॉइंट नीचे खुला था। ट्रेडिंग के 15 मिनट में ही सेंसेक्स 322.88 अंक तक लुढ़क गया। दिनभर की ट्रेडिंग के बाद भी ऊपर नहीं आ पाया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 242.37 अंक नीचे 31,443.38 पर और निफ्टी 71.85 पॉइंट नीचे 9,199.05 पर बंद हुआ था।
सेंसेक्स 639 अंक और निफ्टी 177 पॉइंट ऊपर खुला
Previous Articleराजस्थानः कोरोना संक्रमण के 26 नए केस आए सामने
Next Article रेल हादसे की खबर व्यथित करने वाली : CM हेमन्त