उत्तर प्रदेश के रामपुर में शिवसेना के पूर्व जिला प्रमुख अनुराग शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. थाना सिविल लाइन के आगापुर क्षेत्र की यह घटना है. यहां सरेआम हमलावरों ने अनुराग शर्मा को गोली मारी और फरार हो गए. अस्पताल लाते समय रास्ते मे उनकी मौत हो गई. उधर, घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने जिला अस्पताल में तोड़फोड़ की. हालात को देखते हुए अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ मौके से भाग गए. घटनास्थल और ज़िला अस्पताल में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

ज्वालानगर निवासी अनुराग शर्मा घटना के समय सब्जी लेकर स्कूटी से अपने घर जा रहे थे. पीछे से बाइक पर आए बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. पुलिस के अनुसार घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज निकलवाई जा रही है. एसओजी समेत पुलिस की तीन टीमें लगी हैं. बता दें अनुराग शर्मा पर भी कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज थे. उनकी पत्नी अपने वार्ड से कई बार से लगातार सभासद हैं

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version