लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़े लफजों में साफ-साफ कहा कि जानबूझकर कोरोना फैलाने वाले तबलीगी जमात पर कार्रवाई होगी। एक निजी चैनल को दिए गए टीवी इंटरव्यू में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बार-बार कहने पर भी जमातियों ने बीमारी को छिपाया। ये जानबूझकर किए गए कृत्य हैं, जिसको नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। अगर इन्होंने बीमारी ना छुपाई होती तो आज कोरोना का प्रकोप इतना ना हुआ होता। सीएम योगी ने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई जरूर होगी।

उन्होंने कहा कि मुझे बोलते हुए कोई संकोच नहीं है कि तबलीगी के इस रवैये के कारण संक्रमण बहुत तेजी से फैला। आज हमारे पास लगभग 1600 ऐक्टिव केस हैं, इसमें 1000 से ज्यादा तबलीगी से जुड़े लोग हैं। यह आंकड़ा समाज के प्रति इनकी लापरवाही को दर्शाता है।

इससे यह साफ पता चलता है कि इन्होंने जानबूझकर यह कृत्य किया है जो अक्षम्य अपराध है।सीएम योगी ने आगे कहा, अगर ये अपनी जिम्मेदारी को समझते और समय रहते चेत जाते तो आज यह स्थिती नहीं होती।लेकिन उन्होंने छिपाया और बयानबाजी की और लोगों में अंधविश्वास फैलाया। जिसके चलते आज एक बड़ी आबादी इसके चपेट में आ गयी। यूपी में 3000 से ज्यादा जमातियों ने जगह-जगह जाकर ऐसा किया। हमारी पुलिस ने उन्हें पकड़कर क्वारंटीन किया। फिर ये अस्पताल में गये लेकिन वहां भी इन्होंने समझदारी नहीं दिखाई और हमेशा प्रशासन को चैलेंज करते रहें।

तबलीगी जमात के खिलाफ कार्रवाई जरूर होगी

सीएत योगी आदित्यनाथ बड़े ही कड़े लफजों में कहा कि अगर वे समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझते और वह यह बीमारी ना छुपाते तो आज स्थिती समान्य होती। उन्होंने बीमारी छिपाकर अशोभनीय काम किया। हम जरूर उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

सीएम योगी ने कहा, ‘पूरे देश के अंदर जिन राज्यों में कोरोना के मामले ज्यादा मिले है वहां इनकी भूमिका बहुत थी। विदेश से टूरिस्ट वीजा पर यहां आये और घुम-घुम कर धर्म प्रचार किया। लागों के बीच उठे और बैठे। जिसके वजह से सामान्य व्यक्ति भी संक्रमण की चपेट में आ गया। यह तो केंद्र और राज्य सरकार का अलर्टनेस था कि स्थिति संभाल ली गई। इन लोगों ने तबाही मचा दी होती। अमेरिका, यूरोप से बदतर स्थिति होती।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version