पूरे शहर में किया जा रहा सेनिटाइजेशन
आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। हिंदपीढ़ी के एक-एक घर का सर्वे प्रशासन कर रहा है। वहां रहनेवाले प्रत्येक व्यक्ति की जांच भी की जा रही है। जांच में सहयोग की अपील मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और डीजीपी एमवी राव कर चुके हैं। लॉकडाउन का सही तरीके से पालन कराने के लिए सीआरपीएफ को भी लगाया गया है। हिंदपीढ़ी के कारण रांची रेड जोन में है। हिंदपीढ़ी हॉट स्पॉट में तब्दील हो चुका है। प्रशासन इस प्रयास में है कि कोरोना संक्रमितों की पहचान कर उन्हें अलग किया जाये, ताकि इसका विस्तार नहीं हो सके। एक तरह से हिंदपीढ़ी लॉक है। अंदर जरूरी सामान खरीदने की इजाजत है। यहां ड्यूटी करनेवाले पुलिसकर्मियों को 15 से 20 दिन बाद 14 दिन के क्वारेंटाइन में भेजा जा रहा है। हिंदपीढ़ी में पहला कोरोना संक्रमित 31 मार्च को पकड़ में आया था। मंगलवार को सेनेटाइजेशन अभियान में 20 वाहन और 500 स्प्रे मशीन शहर के सभी वार्डों में लगाये गये। हिनू चौक, मेन रोड और शहर के दूसरे इलाकों में भी सेनेटाइजेशन का काम बड़ी तेजी से चल रहा है। हिंदपीढ़ी में पूरे प्रशासन की नजर है। रांची के डीसी और एसएसपी उसी इलाके में कैंप किये रहते हैं। पुलिस हिंदपीढ़ी के लोगों को जरूरत की चीजें भी पहुंचा रही है। राशन और दवा का पैकेट भी भेजा जा रहा है। कोशिश यह है कि एक-एक कोरोना संक्रमित चिह्नित हो जाये, ताकि उनके उचित इलाज की व्यवस्था करायी जा सके।
पुलिस अधिकारी लगातार कर रहे निरीक्षण
रांची के कंटेनमेंट जोन हिंदपीढ़ी में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस के अधिकार प्रतिदिन पूरे इलाके का निरीक्षण कर रहे हैं। नाला रोड, ग्वाला टोली एवं तिवारी टैंक रोड में ममंगलवार को भी निरीक्षण किया गया। ये इलाके पूरी तरह से सील कर दिये गये हैंष अब किसी भी व्यक्ति के इन इलाकों से अंदर या बाहर आने-जाने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गयी है। लोगों को दवा खरीदने में दिक्कत न हो, इसलिए पुलिस ने ग्वाला टोली के अंदर एक अस्थायी दवा दुकान खुलवा दी है। बता दें कि नाला रोड से ही झारखंड की पहली कोरोना पॉजिटिव महिला मिली थी। सिटी एसपी ने बताया कि इलाके में जहां-जहां अंदर में फोर्स की तैनाती की गयी थी, उन्हें इलाके से हटा लिया गया है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। पूर्व में यहां तैनात एक एएसआइ कोरोना पॉजिटिव हो चुका है। अब सीआरपीएफ की दो और जिला पुलिस की तीन यानी कुल पांच क्यूआरटी को अंदर की विशेष सुरक्षा में तैनात किया गया है। जहां से थोड़ी भी गड़बड़ी की सूचना मिलेगी, वहां क्यूआरटी मूव करेगा और गड़बड़ी करनेवालों को गिरफ्तार किया जायेगा।
हिंदपीढ़ी के लोग पालन कर रहे लॉकडाउन का: डीजीपी
डीजीपी एमवी राव ने कहा कि हिदपीढ़ी के लोग भी कोरोना संक्रमण से चिंतित हैं। वे चाहते हैं कि स्थिति में तेजी से सुधार हो। उस इलाके में लॉकडाउन का पालन भी किया जा रहा है। कुछ जरूरी सामान खरीदने की इजाजत जरूर दी जाती है। डीजीपी ने कहा कि पुलिसकर्मी धैर्य से काम कर रहे हैं। लोग पुलिस की अपील सुनते भी हैं और पालन भी कर रहे हैं।