इंदौर : लॉकडाउन के दौरान बेबसी की तस्वीरें देख रूह कांप जाती हैं। इंदौर बाईपास का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वायरल वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि इंदौर से सटे मंगलिया बाईपास का है। परिवार महाराष्ट्र से बैलगाड़ी के जरिए राजस्थान स्थित अपने घर जा रहा है। बैलगाड़ी से महाराष्ट्र के राजस्थान के लिए परिवार के 3 लोग निकले थे। रास्ते में 1 बैल की मौत हो गई। उसके बाद परिवार की मुश्किलें बढ़ गई। अब एक ही बैल के सहारे घर पहुंचना है।

बारी-बारी बन रहे हैं बैल
बैलगाड़ी को खींचने के लिए 2 बैलों की जरूरत होती है। ऐसे में परिवार के सदस्य बारी-बारी से बैल बनकर गाड़ी को खींच रहे हैं। चिलचिलाती धूप में बेबस मजदूर परिवार अपनी मंजिल की ओर बढ़ रहा है। कभी पिता, कभी मां और कभी बेटा बैलगाड़ी को खींच रहा है। बेटा थकता है तो गाड़ी मां खींचती है, मां थकती है तो पिता खींचते हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version